Ishq Samunder Song Lyrics in Hindi from Movie Kaante sung by Anand Raj Anand and Sunidhi Chauhan. Music composed by Anand Raj Anand and lyrics writted by Dev Kohli. Song is Picturised on Sanjay Dutt.
Movie/Album: कांटे (2002)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: आनंद राज आनंद, सुनिधि चौहान
Hindi Lyrics of Ishq Samunder Song
इश्क़ जब हद से पार हो जाये ज़िन्दगी बेक़रार हो जाये इश्क़ इतना भी ना जताओ के हुस्न सर पे सवार हो जाये इश्क समंदर, इश्क समंदर मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएं तुझको दीदार बिना दिलबर के, कुछ सूझ रहा ना मुझको उसे दिल की बात बता देगा, मेरी आँखों का मंज़र हो इश्क़ समंदर दिल दे अंदर इश्क़ समंदर दिल दे मेरा यार मिला दे... कोई बेवफा नहीं होता, दिल का बुरा नहीं होता किस्मत से दीवानों का, हर वक्त भला नहीं होता सीना छलनी हो जाता है, जब चले वक़त का खंजर इश्क़ समंदर दिल दे... बेवफा से भी प्यार होता है यार कुछ भी हो यार होता है तुझसे ही प्यार है करना, तेरा इंतज़ार है करना मेरे लिए तो जीना, तेरे इश्क़ में हैं मरना कितना और कब तक भागेगा दौलत के लिए सिकंदर इश्क़ समंदर दिल दे...