In Aankhon Ki Masti Ke Song Lyrics in Hindi from Movie Umrao Jaan sung by Asha Bhosle. Music composed by Khayyam and lyrics writted by Shahryar. Song is Picturised on Rekha.
Movie/Album: उमराव जान (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: शहरयार
Performed By: आशा भोंसले
Hindi Lyrics of In Aankhon Ki Masti Ke Song
इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं इन आँखों से वाबस्ता अफ़साने हज़ारों हैं इक तुम ही नहीं तन्हाँ, उल्फ़त में मेरी रुसवा इस शहर में तुम जैसे दीवाने हज़ारों हैं इन आँखों की... इक सिर्फ़ हम ही मय को, आँखों से पिलाते हैं कहने को तो दुनिया में मयख़ाने हज़ारों हैं इन आँखों की... इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ को, आँधी से डराते हो इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ के परवाने हज़ारों हैं इन आँखों की...