Movie/Album: न्यूयॉर्क (2009)
Music By: प्रीतम
Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव, जुनैद वासी
Performed By: के.के.
यारों, जी भर के जी ले पल लगता है आज कल दौर अपना आएगा यारों, जो खुद पे हो यकीन तो ज़िन्दगी हसीं, तुझे कल बुलाएगा है जूनून.. कहीं जैसे कोई धुन बजे राहों में देखो है मंज़र सजे सारे हम ही हम जहाँ में हर जगह सपने सजाने की हमको मिली वजह ये अगर जो सच नहीं तो सच भला है क्या यारों !! अपने हिसाब से दिल की किताब पे कुछ तो नया लिखो यारों !! अंजानो की फिकर ना करती ये उम्र फिर क्यूँ भला डरो है जूनून... कभी जो मिलेंगे रास्ते पल में ही चमकेगी हंसी पुरानी तो कहो क्या कहोगे फिर हमें कैसे छुपाओगे नमी ये पलकों की ये बता है क्या हुआ हुआ है क्यों बता यारों !! जी भर के...