Ek Zindagi Song Lyrics in Hindi from Movie Angrezi Medium sung by Taniskaa Sanghvi. Music composed by Sachin-Jigar and lyrics writted by Kumaar. Song is Picturised on Radhika Madaan.
Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: कुमार, जिगर सरैया
Performed By: तनिष्का सांघवी
Hindi Lyrics of Ek Zindagi Song
मैं तो बादलों से दूर जाऊँगी मैं तो अपना ही सुर पाऊँगी हैं जो क्रेजी क्रेजी सपने मेरे सारे चुन के मैं बुन आऊँगी हाँ माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी के एक ज़िन्दगी मेरी (ज़िंदगी मेरी) सौ ख्वाहिशा (सौ ख्वाहिशा) हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं पूरी मैं पूरी मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशा मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह सबकी रोक है टोक है नोक है झोंक है पर दिल में फिर भी होप है है ना लाइफ थोड़ी हार्ड है अनदेखे कार्ड हैं हम भी तो स्टार हैं है ना के माना इस दुनिया की हूँ ही नहीं मैं अपनी ही दुनिया बनाऊँगी हाँ एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात इक इक मैं पूरी करां एक ज़िंदगी मेरी सौ ख्वाहिशात मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह मैं जीना मैं जीना मैं पूरी तरह