Ek Din Sapne Mein Song Lyrics in Hindi from Movie Gol Maal sung by Kishore Kumar and Amit Kumar. Music composed by R.D. Burman and lyrics writted by Gulzar. Song is Picturised on Amol Palekar.
Movie/Album: गोल माल (1979)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार
Hindi Lyrics of Ek Din Sapne Mein Song
एक दिन सपने में देखा सपना क्या अरे वो जो है न अमिताभ अपना बच्चन? हाँ मार्किट से आउट हुआ, लोगों को डाउट हुआ मेरी वजह से वो गया गया गया गया किस्मत तो बदली, क्या कहूँ रियली मैं अमिताभ हो गया हो सपने में देखा सपना दाएँ में हेमा मालिनी, बाएँ में ज़ीनत अमान? सामने रेखा, पीछे जो देखा दाये में हेमा, बाएँ में ज़ीनत सामने रेखा, पीछे जो देखा तो क्या हुआ? रत्ना खड़ी थी, हाथ में छड़ी थी देखते-देखते मैं भाग रहा था देखा मैं जाग रहा था हो सपने में देखा सपना, हाँ हाँ एक और याद आया सुनाओ एक दिन सपने में देखा सपना अरे वो जो है ना मिस्टर पेले अपना कॉसमॉस? कहते खिलाड़ी हैं, बड़ा अनाड़ी है मेरे साथ मैच हो गया, गया गया गया गया अरे मारा जो छक्का तो कैच हो गया फुटबॉल में क्रिकेट, हाँ कहा ना सपने में देखा सपना... और एक! एक दिन छोटी सी देखी सपनी सपनी? वो जो है ना, लता अपनी लता गा रही थी, मैं तबले पे था वो मुखड़े पे थी, मैं अंतरे पे था ताल कहाँ, सम कहाँ, तुम कहाँ, हम कहाँ तिरकिट धूम नरगद धूम तिरकिट धूम नरगद धूम, तुम हम तुम लताफट फटफट लताफट फटाफट नरकट करमत ता थई थई ता ता थई थई ता, ता थई थई ता थैया थैया थई तकत धूम तकत धूम ताकत हाँ सपने में देखा सपना हो सपने में देखा सपना हाँ