Movie/Album: मशाल (1984)
Music By: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार, महेंद्र कपूर, लता मंगेशकर
ओ होली आई, होली आई देखो होली आई रे खेलो खेलो रंग है कोई अपने संग है भीगा भीगा अंग है ओ होली आई रे... बहकी बहकी चाल है चेहरा नीला लाल है दीवाने क्या हाल है मस्तों पर है मस्ती छाई देखो होली आई रे... जो लाये रंग जीवन में उसे होली में पाया है बताऊँ क्या तुम्हें यारों किसे मैंने बुलाया है या मत बुला, या बता दे दिल की बातें ना छुपा दुनिया से चोरी है क्या ये लड़की है या काली माई देखो होली आई रे... यही दिन था यही मौसम ज़ुबान जब हमने खोली थी कहाँ अब खो गए वो दिन की जब अपनी भी होली थी तुम हो तो हर रात दिवाली हर दिन मेरी होली है अरे ये क्या चक्कर है भाई देखो होली आई रे... हमारा कौन दुनिया में यहाँ जो है पराया है मगर अपना लगा कोई ये ऐसा कौन आया है इतना क्या मजबूर है दिल क्यों गम से चूर है तु ही सबसे दूर है दिलों के पास बहुत ले आई देखो होली आई रे...