Chane Ke Khet Mein Song Lyrics in Hindi from Movie Anjaam sung by Poornima. Music composed by Anand-Milind and lyrics writted by Sameer. Song is Picturised on Madhuri Dixit.
Movie/Album: अन्जाम (1993)
Music By: आनंद मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: पूर्णिमा
Hindi Lyrics of Chane Ke Khet Mein Song
अठरा बरस की कंवारी कली थी घूँघट में मुखड़ा छुपके चली थी फँसी गोरी, फँसी गोरी चने के खेत में हुई चोरी चने के खेत में पहले तो जुल्मी ने पकड़ी कलाई फिर उसने चुपके से ऊँगली दबाई जोरा जोरी, जोरा जोरी चने के खेत में हुई चोरी चने के खेत में मेरे आगे पीछे शिकारियों के घेरे बैठे वहाँ सारे जवानी के लुटेरे हारी मैं हारी पुकार के यहाँ वहाँ देखी निहार के जोबन पे चुनरी गिरा के चली थी हाथों में कंगना सजा के चली थी चूड़ी टूटी, चूड़ी टूटी चने के खेत में जोरा जोरी... तौबा मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँ ऐसे कैसे सबको कहानी मैं बताऊँ क्या क्या हुआ मेरे साथ रे कोई भी तो आया न हाथ रे लहंगे में गोटा जड़ा के चली थी बालों में गजरा लगा के चली थी बाली छूटी चने के खेत में जोरा जोरी...