Bhoola Dena Mujhe Song Lyrics in Hindi from Movie Aashiqui 2 sung by Mustafa Zahid. Music composed by Jeet Ganguli and lyrics writted by Irshad Kamil. Song is Picturised on Aditya Roy Kapoor.
Movie/Album: आशिकी २ (2013)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मुस्तफा ज़ाहिद
Hindi Lyrics of Bhoola Dena Mujhe Song
भुला देना मुझे है अलविदा तुझे तुझे जीना है मेरे बिना सफ़र ये तेरा, ये रास्ता तेरा तुझे जीना है मेरे बिना हो तेरी सारी शोहरतें है ये दुआ तुझी पे सारी रहमतें है ये दुआ तुझे जीना है... तू ही है किनारा तेरा तू ही तो सहारा तेरा तू ही है तराना कल का तू ही तो फ़साना कल का ख़ुद पे यकीं तू करना बनना तू अपना ख़ुदा फिज़ा की शाम हूँ मैं तू है नयी सुबह तुझे जीना है.. खिलेंगी जहाँ बहारें सभी मुझे तू वहाँ पायेगा रहेंगी जहाँ हमारी वफ़ा मुझे तू वहाँ पायेगा मिलूँगा मैं इस तरह वादा रहा रहूँगा संग मैं सदा वादा रहा तुझे जीना है... भुला देना मुझे...