Aaya Mausam Dosti Ka Song Lyrics in Hindi from Movie Maine Pyar Kiya sung by Lata Mangeshkar, S.P. Balasubrahmanyam, Usha Mangeshkar and Shailendra Singh. Music composed by Raam-Laxman and lyrics writted by Dev Kohli and Asad Bhopali. Song is Picturised on Salman Khan And Bhagyashree.
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम, उषा मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह
Hindi Lyrics of Aaya Mausam Dosti Ka Song
तुम लड़की हो, मैं लड़का हूँ तुम आई तो, सच कहता हूँ आया मौसम, दोस्ती का मैं लड़की हूँ, तुम लड़के हो यूँ लगता है, जब मिलते हो आया मौसम दोस्ती का जाने क्यों लगता है मेरी तुम्हारी पहले से पहचान है तुम मान इतना जो दे रहे हो मुझपे ये एहसान है एहसानों की बातें छोड़ो, आओ हमसे नाता जोड़ो आया मौसम दोस्ती का... मैं का जानू का चीज़ होवे है प्यार करजवा पे लागी नजर की कटार अरी दीवानी, ना कर नादानी तेरी बातें हैं बड़ी तूफ़ानी नहीं ये मौसम दिल्लगी का नहीं ये मौसम ख़ुद्कुशी का रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है इस दोस्ती को क्या नाम दे हम, ये बात कुछ और है दीवानापन कह सकते हो, दिल की धड़कन कह सकते हो कि आया मौसम दोस्ती का...