Movie/Album: ज़ख़्मी (1975)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: किशोर कुमार
आया रे, आया रे आली रे.. होली आली रे आली रे होली आली रे मस्तानों की टोली तूफ़ान दिल में लिए ज़ख़्मी दिलों का बदला चुकाने आये हैं दीवाने होली के रंग में, दिल का लहू ये किसने मिला दिया आई बहार, कलियाँ खिली तो गुलशन जला दिया दिल में होली जल रही है.. आँखें हैं लाल, जैसे गुलाल छाती विशाल है शेरों की चाल, उसपे जलाल बचना मुहाल है दिल में होली जल रही है...