Aaja Shaam Hone Aayi Song Lyrics in Hindi from Movie Maine Pyar Kiya sung by Lata Mangeshkar and S.P. Balasubrahmanyam. Music composed by Raam-Laxman and lyrics writted by Dev Kohli. Song is Picturised on Salman Khan and Bhagyashree.
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम
Hindi Lyrics of Aaja Shaam Hone Aayi Song
आजा शाम होने आई मौसम ने ली अंगडाई तो किस बात की है लड़ाई तू चल, मैं आई बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी उतनी ही दूर है तू जितनी करीब है तेरे मेरे प्यार का किस्सा अजीब है धत तेरे की अब तो जान पे बन आई ये है प्यार की गहराई तो किस बात की है लड़ाई बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी चली आओ अब शाम ढलने लगी मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी मेरा जादू चल गया, तेरा चेहरा खिल गया पीछे पीछे मैं चली, आगे आगे तू चला धत तेरे की तो कर दो सब को तुम गुडबाय मैंने प्यार किया मैं आई तो किस बात की है लड़ाई