Ye Jo Des Hai Tera Song Lyrics in Hindi from Movie Swades sung by A.R. Rahman. Music composed by A.R. Rahman and lyrics writted by Javed Akhtar. Song is Picturised on Shah Rukh Khan.
Movie/Album: स्वदेस (2004)
Music By: ए.आर. रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ए.आर. रहमान
Hindi Lyrics of Ye Jo Des Hai Tera Song
ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा तुझे है पुकारा ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता ये जो देस है तेरा... मिट्टी की है जो ख़ुश्बू, तू कैसे भुलायेगा तू चाहे कहीं जाये, तू लौट के आयेगा नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा ये जो देस है तेरा... तुझसे ज़िंदगी, है ये कह रही सब तो पा लिया, अब है क्या कमी यूँ तो सारे सुख हैं बरसे पर दूर तू है अपने घर से आ लौट चल तू अब दिवाने जहाँ कोई तो तुझे अपना माने आवाज़ दे तुझे बुलाने वही देस ये जो देस है तेरा... ये पल हैं वही, जिसमें हैं छुपी पूरी इक सदी, सारी ज़िंदगी तू न पूछ रास्ते में का है आये हैं इस तरह दो राह है तू ही तो है राह जो सुझाये तू ही तो है अब जो ये बताये जाएँ तो किस दिशा में जाये वही देस ये जो देस है तेरा...