Mere Desh Premiyon Song Lyrics in Hindi from Movie Desh Premee sung by Md. Rafi. Music composed by Laxmikant-Pyarelal and lyrics writted by Anand Bakshi. Song is Picturised on .
Movie/Album: देश प्रेमी (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी
Hindi Lyrics of Mere Desh Premiyon Song
नफ़रत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंको ज़िद के पीछे मत दौड़ो, तुम प्रेम के पंछी हो देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों देखो ये धरती हम सबकी माता है सोचो आपस में क्या अपना नाता है हम आपस में लड़ बैठे तो, देश को कौन संभालेगा कोई बाहर वाला अपने घर से हमें निकलेगा दीवानों होश करो मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो... मीठे पानी में ये ज़हर ना तुम घोलो जब भी कुछ बोलो ये सोच के तुम बोलो भर जाता है गहरा घाव, जो बनता है गोली से पर वो घाव नहीं भरता, जो बना हो कड़वी बोली से तो मीठे बोल कहो मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो... तोड़ो दीवारें ये चार दिशाओं की रोको मत राहें इन मस्त हवाओं की पूरब पच्छिम उत्तर दक्खन वालों मेरा मतलब है इस माटी से पूछो क्या भाषा क्या इसका मज़हब है फिर मुझसे बात करो मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो...