Mere Desh Ki Dharti Song Lyrics in Hindi from Movie Upkar sung by Mahendra Kapoor. Music composed by Kalyanji-Anandji and lyrics writted by Gulshan Bawra. Song is Picturised on Manoj Kumar.
Movie/Album: उपकार (1967)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: महेंद्र कपूर
Hindi Lyrics of Mere Desh Ki Dharti Song
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं गम कोसों दूर हो जाता है खुशियों के कँवल मुसकाते हैं सुन के रहट की आवाज़ें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे मेरे देश की धरती... जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगड़ाईयाँ लेती हैं क्यों ना पूजें इस माटी को जो जीवन का सुख देती है इस धरती पे जिसने जनम लिया उसने ही पाया प्यार तेरा यहाँ अपना पराया कोई नहीं है सब पे माँ, उपकार तेरा मेरे देश की धरती... ये बाग़ है गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहाँ गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ रंग हरा हरी सिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादूर से रंग बना बसन्ती भगत सिंह रंग अमन का वीर जवाहर से मेरे देश की धरती...