Movie/Album: वन्दे मातरम (1997)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: ए.आर.रहमान
यहाँ-वहाँ सारा जहां देख लिया है कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है अस्सी नहीं, सौ दिन दुनिया घूमा है नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं मैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थी जो मेरे साथ थी मुझको तड़पाती, रुलाती सबसे प्यारी तेरी सूरत प्यार है बस तेरा, प्यार ही माँ तुझे सलाम वन्दे मातरम जहाँ देखूँ वहाँ मैं, तेरा हूँ दीवाना मैं झूमूँ, नाचूँ, गाऊँ तेरे प्यार का तराना मैं चंदा नहीं, सूरज नहीं, दुनिया की दौलत नहीं बस लूटूँगा तेरे प्यार का खज़ाना इक नज़र जब तेरी, होती है प्यार की दुनिया तब तो मेरी चमके-दमके-महके रे तेरा चेहरा सूरज जैसा, चाँद सी ठण्ड है प्यार में वन्दे मातरम तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ अपनी बाहें खोल दे ज़ोर से मुझको गले लगा ले मुझको फिर वो प्यार दे तू ही ज़िन्दगी है तू ही मेरी मोहब्बत है तेरे ही पैरों में जन्नत है तू ही दिल, तू जां, अम्मा माँ तुझे सलाम