Tum Na Aaye Song Lyrics in Hindi from Movie Badla sung by K.K.. Music composed by Amaal Malik and lyrics writted by A.M. Turaz. Song is Picturised on .
Movie/Album: बदला (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Tum Na Aaye Song
दर्द आया तड़प आई अश्क़ आए याद आई फिर रुकते-रुकते साँस भी आई सब आए बस तुम ना आए सब आए इक तुम ना आए सब आए... तेरे बिना मेरा ग़म भी अधूरा है सब कुछ हो के भी कुछ नहीं पूरा है तेरे सिवा सब कुछ तो लिखा है जाने ये कैसा नसीब मेरा है तकलीफ ही मुझको रास आई तन्हाई भी अब मेरे पास आई ज़ख्म आये तड़प आई शाम आई रात आई फिर जगते जगते ख़्वाब भी आये सब आए बस तुम ना आए...