Movie/Album: अक्स (2000)
Music By: लकी अली
Lyrics By: लकी अली
Performed By: लकी अली
तेरे मेरे साथ जो होता है बात समझ में आती नहीं तेरे मेरे साथ जो होता है सबके साथ वो होता नहीं जब सारा जग ही सोता है फिर नींद हमें क्यूं आती नहीं इंतज़ार में तेरी हो कल ज़रूर आए इस बहाने अब मेरा चाँद ले के नूर आए कुछ लम्हों के लिए है यहाँ ज़रूर कोई भी रहा नहीं यहाँ पे बेकसूर जब दुनिया को देखूं लगे सतरंगी सच्चा भी या झूठा भी या खुश ग़म ही दिल वालों ने, सही मानो दिल दिया होगा दिल वालों ने, कुछ ऐसा ही किया होगा करता नहीं मैं तुझसे कोई दिल्लगी अच्छा हूँ या बुरा हूँ मैं हूँ यूँ ही सही प्यार तेरा जाना मैंने दिल दे दिया तुझसे बिछड़ के मैं जाऊंगा कहाँ इंतज़ार में...