Soch Na Sake Song Lyrics in Hindi from Movie Airlift sung by Arijit Singh and Tulsi Kumar. Music composed by Amaal Malik and lyrics writted by Kumaar. Song is Picturised on Akshay Kumar.
Movie/Album: एयरलिफ्ट (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार
Hindi Lyrics of Soch Na Sake Song
तेनु इतना मैं प्यार करां इक पल विच सौ बार करां तू जावे जे मैनू छड्ड के मौत दा इंतज़ार करां के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके कुछ भी नहीं है ये जहां तू है तो है इसमें ज़िन्दगी अब मुझको जाना है कहाँ के तू ही सफ़र है आख़िरी के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं न देना कभी मुझको तू फ़ासले मैं तुझको कितना चाहती हूँ ये तू कभी सोच ना सके आँखों की है ये ख्वाहिशें के चेहरे से तेरे ना हटे नींदों में बस तेरे ख़्वाबों ने ली है करवटें के तेरी ओर मुझको ले के चले ये दुनिया भर के सब रास्ते मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके