Dil Ki Nazar Se Song Lyrics in Hindi from Movie Anari sung by Mukesh. Music composed by Shankar-Jaikishan and lyrics writted by Shailendra. Song is Picturised on Raj Kapoor and Nutan.
Movie/Album: अनाड़ी (1959)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर
Hindi Lyrics of Dil Ki Nazar Se Song
दिल की नज़र से, नज़रों की दिल से ये बात क्या है, ये राज़ क्या है कोई हमें बता दे धीरे से उठकर, होठों पे आया ये गीता कैसा, ये राज़ क्या है कोई हमें बता दे दिल की नज़र से... क्यों बेखबर, यूँ खिंची सी चली जा रही मैं ये कौन से बन्धनों में बंधी जा रही मैं कुछ खो रहा है, कुछ मिल रहा है ये बात क्या है, ये राज़ क्या है कोई हमें बता दे दिल की नज़र से... हम खो चले, चाँद है या कोई जादूगर है या मदभरी, ये तुम्हारी नज़र का असर है सब कुछ हमारा, अब है तुम्हारा ये बात क्या है, ये राज़ क्या है कोई हमें बता दे दिल की नज़र से... आकाश में, हो रहें हैं ये कैसे इशारे क्या, देखकर, आज हैं इतने खुश चाँद-तारे क्यों तुम पराये, दिल में समाये ये बात क्या है, ये राज़ क्या है कोई हमें बता दे दिल की नज़र से...