Daayein Baayein Song Lyrics in Hindi from Movie Guzaarish sung by K.K.. Music composed by Sanjay Leela Bhansali and lyrics writted by A.M.Turaz. Song is Pictured on Hrithik Roshan.
Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.
Hindi Lyrics of Daayein Baayein Song
दायें बायें चाहत छाई, फिर से भूली बिसरी यादें आईं, घिर के किसने चाहत ये बरसाई नीला अम्बर सरका जैसे सर से, फिर से तारें टूटे गिर के दायें बायें चाहत छाई... मौसम का एहसान है तू मेरा मेहमान है खिदमत में बोलो जान रख दूँ तुमसे मिल के जिया ऐसे जैसे, फिर से जी उठा हूँ मर के दायें बायें चाहत छाई...