Movie/Album: दि अनफ़ॉर्गेटेबल्स (1977)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: कफ़ील आज़र
Performed By: जगजीत सिंह
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे ये भी पूछेंगे के तुम इतनी परेशां क्यूँ हो उंगलियाँ उठेंगी सूखे हुए बालों की तरफ़ इक नज़र देखेंगे गुज़रे हुए सालों की तरफ़ चूड़ियों पर भी कई तंज़ किये जाएँगे काँपते हाथों पे भी फ़िक्रें कसे जाएँगे लोग ज़ालिम हैं हर इक बात का ताना देंगे बातों-बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आएँगे बातों-बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आएँगे उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना वरना चेहरे के तासुर से समझ जाएँगे चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे मेरे बारे में कोई बात ना करना उनसे बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी